connect mobile to tv / tv me mobile ko kaise jode best idea

connect mobile to tv
connect mobile to tv

         तो कैसे चलाना है मोबाइल का फाइल या विडियो अपने led tv में usb चार्जर केबल लगाके 

tconnect mobile to tv ,मोबाइल का म्यूजिक,विडियो,तस्वीर कुछ भी मोबाइल के अन्दर है सभी अपने tv में देख सकते है. और चला भी सकते है.  इसके लिए हमारे पास होना चाहिए led tv.जिसमे pendrive लगाने के लिए usb port होना बहुत जरुरी है.और उसमे pendrive चलाने का छमता होना चाहिए. बहुत सारे टीवी में usb port होता तो है लेकिन usb चला नहीं सकते. सिर्फ tv का सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए होता है.और किसी किसी टीवी में pendrive चलसकते है. लेकिन सिर्फ फोटो देखसकते है. उस टीवी में विडियो नहीं चला सकते. और एसा भी होता है किसी टीवी में जिसमे म्यूजिक चला सकते है. बस उसमे विडियो नहीं देखसकते.  तो टीवी खरीदने से पहले इस बात का ख्याल रखे. हर एक फाइल चला के देखना हे तभी कोई led tv ख़रीदे. और भी बहुत सारे बाते है.जैसे की मोबाइल के फाइल हर tv read नहीं करसकता है. तो ये भी tv लेने से पहले चेक करलेना चाहिए. 
 

मोबाइल का चार्जर केबल होना जरुरी हे 

 

अब बात आता है मोबाइल और मोबाइल के usb केबल का.मोबाइल में भी बहुत सारे फैक्ट है. जो जानना बहुत जरुरी है अगर मोबाइल का विडियो ,मुजिक ,और फोटो टीवी  में देखना चाहते हे. तो ज्यादा तर मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने में परेशानी आता है. और कुछ मोबाइल जल्दी कनेक्ट होजाता है. ज्यादा परेशानी नहीं आता है.मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के लिए मोबाइल का ओरिजिनल usb डाटा केबल होना बहुत जरुरी है.ओरिजिनल डाटा केबल नहीं है तो मोबाइल को टीवी से कनेक्ट नहीं कर सकते. और कई बार एसा भी होता है. की ओरिजिनल डाटा केबल होने के बाबजूद भी मोबाइल टीवी से कनेक्ट नहीं होता. इसका कारन है अगर डाटा केबल पुराना होजाता है. तो डाटा केबल के अंदर में 4 या 5 वायर लगा होता है. हो सकता है की डाटा केबल के अंदर कोई  वायर टूट गया हो. तो ये सब चेक कर लेना जरुरी है.मोबाइल और डाटा केबल के बाद मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कैसे करना है.
यह भी पढ़े 
 
                                          ऐसे जोड़े अपने मोबाइल को टीवी से 

तो कैसे कनेक्ट करे मोबाइल को टीवी से. ताकि मोबाइल का विडियो,म्यूजिक और फोटो टीवी में देखसके  
पहले मोबाइल में usb cable लगाना है जैसा की मोबाइल चार्ज करते समय लगाते है. और usb cable को टीवी के usb port में कनेक्ट करना है. फिर टीवी के रिमोट से मीडिया प्लेयर में जाना है. जैसा की pendrive चलाने के लिए जाते है. इसके बाद मोबाइल में usb connect का साउंड बीप होगा.होसकता है की usb connect का साउंड बीप usb cable लगाते ही आजाये. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसके बाद जैसे ही usb connect का बीप आये तो मोबाइल के स्क्रीन को उपर से निचे स्लाइड करे. ओहा पर notification  होगा usb connected चार्ज ओनली उसको क्लिक करना है. और जैसे क्लिक करेंगे ओहा पर
 और भी आप्शन होगा. जिसमे file read ,mass storage , file only,transfer image  इसी तरह का आप्शन दिखाई देगा. तो ए सभी आप्शन मोबाइल पे depend करता है अलग अलग मोबाइल में अलग अलग आप्शन दिखाई देगा ज्यादा तर file transfer या mass storage का आप्शन में क्लिक करना होता है .तो विडियो प्ले होजायेगा.लेकिन किसी किसी मोबाइल में ये सब करने के बाद भी  मोबाइल का फाइल टीवी में show नहीं करता. तो इसके लिए क्या उपाय है.
 
अगर फाइल नहीं दिखे tvमें तो ये करे 
अगर उपर दिए गए सभी उपाय इस्तेमाल करने के बाबजूद भी,मोबाइल का विडियो टीवी में नहीं चलता तो क्या करे. 
connect mobile to tv
connect mobile to tv
 
 
तो आखिर में सभी उपाय करलेने के बाद भी अगर मोबाइल का विडियो टीवी में नहीं चलता है. तो जैसा की उपर तस्बीर में दिखाया गया है 3 तस्वीर है 
 

1. मोबाइल के सेटिंग में जाना है और developper आप्शन को on करना है.
2.इसके बाद usb debungging को on करना है.
तब मोबाइल का विडियो चलने लगेगा.में बहुत सारे मोबाइल में developper सेटिंग में नहीं होता है. तो बिल्ड नंबर को bar bar क्लिक करने से developper सेटिंग आजायेगा.

अगर और भी जानकारी चाहिए तो ये विडियो देखे https://youtu.be/jB1R_-tErrI

Leave a Comment