
smart tv और android tv में अंतर क्या है
स्मार्ट टीवी और एंड्राइड टीवी की बात करे तो दोनों एक जैसे ही काम करते है / दोनों में इन्टरनेट , वाईफाई , और इनपुट आउटपुट के कनेक्शन एक जैसे ही होते है / स्मार्ट टीवी ज्यादातर बहुत पुराना या बहुत बड़ा कंपनी ही बनाते हे जैसे की sony,panasonic,samsung,lg,hisense ज्यादातर मार्किट में इसी कंपनी के स्मार्ट टीवी देखने को मिलेगा और जो छोटे और नया नया कंपनी होते है वो जायदातर एंड्राइड टीवी बनाते आपको मार्किट में जो chinese और इंडियन कंपनी के एंड्राइड टीवि देखने को मिलेगा / ऐसा नहिहे की बड़े ब्रांड के कंपनी जैसे samsung,lg,hisense के एंड्राइड टीवी नहीं आते हे / ये सब कंपनी भी एंड्राइड टीवी बनती हे लेकिन बहुत कम / स्मार्ट टीवी में जिस कंपनी का टीवी होता है उसी कंपनी का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जबकि एंड्राइड टीवी में गूगल का एंड्राइड का ऑपरेटिंग सिस्टम होता हे बिलकुल एंड्राइड फ़ोन के तरह / स्मार्ट टीवी में आपको लिमेटेड एप्लीकेशन मिलेंगे , क्यूंकि जिस कंपनी का आप टीवी लेते है उस कंपनी का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम होता है /और जब टीवी मैन्युफैक्चरिंग होता है उस वक्त का जो बहुत पोपुलर एप्लीकेशन होता है बस ओही एप्लीकेशन उस स्मार्ट टीवी में मिलेगा जैसे की facebook,youtube,amazon,hotstar etc अगर आप टीवी खरीद के लाए उसके बाद कोई नया एप्लीकेशन आया तो उस एप्लीकेशन को आप अपने टीवी में नहीं चला सकते / अगर आपके टीवी कंपनी ने उस एप्लीकेशन को अपने कंपनी के एप्प स्टोर में अपडेट करता हे तो आप उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके चला सकते हे / लेकिन एंड्राइड टीवी में आप बहुत सारा एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड करके चला सकते हे / क्यूंकि एंड्राइड ओपन सोर्स प्लेटफार्म हे तो इसमें आपको बहुत सारा एप्लीकेशन मिलता है बिलकुल एंड्राइड फ़ोन की तरह /
तो हमें कोनसा टीवी लेना चाहिए
यहाँ पर बात आता हे आपको क्या चाहिए , अगर आपको सिर्फ मूवी देखना है youtube,amazon,netflix से और डॉल्बी साउंड में तो आप स्मार्ट टीवी ले सकते है / और आप चाहते है की आपका टीवी सब काम जल्दी जल्दी करे और अछे से करे तो भी आपके लिए हे स्मार्ट टीवी हे आपको स्मार्ट टीवी ही लेना चाहिए / स्मार्ट टीवी में blutooth,wifi,miracast और भी एप्लीकेशन बहुत अछे से काम करता हे क्युकी इसके सॉफ्टवेर को हार्डवेयर से बहुत अछे से ऑप्टिमाइज़ किया होता है
अगर आप सस्ता और भाबिस्य में और भी एप्लीकेशन चलाना चाहते हे अपने टीवी में तो आप एंड्राइड टीवी ले सकते है / क्यूंकि आपके एंड्राइड टीवी में लम्बे समय तक नया नया एप्लीकेशन सपोर्ट करता है बस एक बात का ध्यान रहे जब भी आप एंड्राइड टीवी खरीदते है तो उस टीवी में नया एंड्राइड वर्शन होना चाहिए / एंड्राइड टीवी लेते समय इस बात का भी ख्याल रखे की उसमे ram और storage ज्यादा होना जरुरी है क्यूंकि हो सकता है भाबिस्य में आप अपने टीवी में बहुत सारा एप्लीकेशन चलाये /