
सबसे पेहले जाने मोबाइल हैंग क्यों होता है
मोबाइल हैंग होने से हमें बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है.तो पहले ये जाने मोबाइल हैंग क्यों करता है.जब हम मोबाइल खरीदते है.हमारे पास ऑप्शन होता है.कि हम ज्यादा पैसे देकर ज्यादा स्टोरेज वाला मोबाइल खरीदे.या कम पैसे में कम स्टोरेज बाला मोबाइल खरीदे.इसमें रैम का भी खेल होता है.फिर भी रैम इतना मायेने नहीं रखता जितना स्टोरेज रखता है.क्यूंकि हम ज्यादा एप्लीकेशन एक साथ चलाते हे तब हमें ज्यादा रैम की जरुरत होता है.और एक साथ हम मोबाइल पे ज्यादा एप्लीकेशन नहीं चलाते.लेकिन मोबाइल में अपडेट आने से,हमारे एप्प में कैच फाइल जम्मा होने से,और हम कैमरे से विडियो और फोटो क्लिक करते है.तो इसीकारण से हमारा फ़ोन का स्टोरेज कम होता हैऔर हमारा फ़ोन हैंग करता है.
तो क्या उपाय हे जिससे हमारा फ़ोन हैंग ना हो
सबसे पहले अगर आपके फ़ोन में स्टोरेज कम है.तो मेमोरी कार्ड लगाये.और कैमरे से क्लिक किया फोटो और विडियो को मेमोरी कार्ड में सेव करे.और जहा तक हो सके मोबाइल एप को मेमोरी कार्ड में ट्रान्सफर करले.और हर मोबाइल में क्लीनर होता है.तो हमें समय समय पर क्लीनर एप से जो मोबाइल का ऑन वांटेड फाइल होता है उसको उसको क्लीन करते रहना चाहिए.
इसके बाद एनीमेशन को कम करना होगा.या एनीमेशन को ऑफ करदे.क्यूंकि जब कोई एप ओपन करते है,तो एप आपके सामने एनीमेशन करके स्क्रीन पे आता है. इससे मोबाइल को जादा मेहनत करना पड़ता है. और इससे भी आपका मोबाइल स्लो और हैंग करता है. तो कैसे करे एनीमेशन को ऑफ

एनीमेशन को ऑफ करने के लिए. डेवलपर मोड़ में जाए. डेवलपर मोड़ को कैसे इनेबल करना है, इस लिंक पे क्लिक करे. इसके बाद डेवलपर मोड को ऑन करदो. फिर स्क्रॉल डाउन करे. निचे ट्रांजीशन एनीमेशन स्केल मिलेगा इसको कम करदो. फिर और निचे एनिमेटर ड्यूरेसन स्केल मिलेगा इसको भी कम करदे. फिर आप देखेंगे की आप के मोबाइल फ़ास्ट चलने लगेगा .