होमथिएटर या वूफर को किसी भी ब्रांड के एलइडी से कैसे जोड़े
पुराने सीआरटी टीवि के जैसा नहीं होते ऑडियो विडियो का आउट पुट जैक
जैसा की उपर के तस्वीर में देखसकते पुराने सीआरटी टीवि के जैसा ऑडियो विडियो का आप्शन ज्यादा नहीं दिया हे. यानी सिर्फ इनपुट है ऑडियो विडियो का आउटपुट नहीं है. तो हम यहाँ पे थोडा कंफ्यूज होजाते है. तो कंफ्यूज नहीं होना है. क्यूंकि यहापे दूसरा आप्शन है ऑडियो आउट पुट का.
३.५ एम् एम् का जैक लगाके ऑडियो आउट कर सकते हे
अगर आपको कोई भी एक्सटर्नल डिवाइस जैसे की होमथिएटर,वूफर एम्पलीफायर कनेक्ट करना है तो आप ३.५ एम् एम् का ऑडियो जैक लगाके अपने होमथिएटर,वूफर,एम्पलीफायर को एलइडी टीवि से कनेक्ट करसकते है. और अच्छा साउंड का मज़ा ले सकते है. यहाँ कुछ भी खरीदने से पहले उसके बारेमे जानकारी लेना बहुत जरुरी है. हम आपको तस्वीर के साथ डिवाइस की जानकारी भी देंगे.
३.५ एमएम टू आर सी ए ऑडियो जैक एलइडी टीवि से होमथिएटर जोड़ने के लिए
इस जैक का नाम है “३.५ एमएम टू आर सी ए ऑडियो जैक” अगर आपके होमथिएटर या वूफ़र में आर सी ए इनपुट लगता है तो उपर देखाए गया जैक ही लेना
३.५ एमएम टू ३.५ एमएम ऑडियो जैक एलइडी टीवि से होमथिएटर जोड़ने के लिए
इस जैक का नाम है “३.५ एमएम टू ३.५ एमएम” ऑडियो जैक अगर आपके होमथिएटर या वूफ़र में ३.५ एमएम का इनपुट है तो आपको इस तस्वीर में देखाया गया जैक खरीदना है.
अधिक जानकारी नके लिए निचे दिए गए विडियो देखिये या इस लिंक पे क्लिक करे
Achha he