
क्यों जरूरी होता है हमें फोन में डेवलपर आप्शन इनेबल करना
वैसे तो हमें डेवलपर आप्शन इनेबल करने का जरूरत नहीं है.लेकिन जब हम कोई जरूरी काम अपने फोन में करते हैं.जैसे कि हमें कुछ इंटरनल सेटिंग करना होता है, हमें यूएसबी डीबगिंग करना होता है. या हमें मोबाइल का स्लाइड सेटिंग करना होता हैतो हमें इस सेटिंग के लिए डेवलपर मोड ऑन करना पड़ता है. अगर हम डेवलपर मोड ऑन नहीं करेंगे या इनेबल नहीं करेंगे तो इस सेटिंग को एक्सेस नहीं कर पाएंगे. तो चलिए हम बताते हैं.तो चलिए हम बताते हैं कि फोन में डेवलपर मॉड इनेबल कैसे करते हैं

एम आई रेडमी के फ़ोन में कैसे एनेबल करे डेवलपर आप्शन
एम आई रेडमी के फोन में सबसे पहले डिवाइस सेटिंग में जाना होगा. सेटिंग में जाने के बाद अबाउट फोन में जाना होगा. अबाउट फोन में जाने के बाद एमआईयूआई वर्शन पर क्लिक करना होगा क्लिक तब तक करना होगा जब तक डेवलपर आप्शन ऑन ना हो जाए.अब डेवलपर मॉड इनेबल हुआ कि नहीं. चेक करने के लिए अबाउट फोन से बाहर निकल कर. एडिशनल सेटिंग में जाना होगा. एडिशनल सेटिंग में जाने के बाद स्क्रोल डाउन करना है. अब वहां पर डेवलपर मॉड दिखाई देगा.

सैमसंग के फ़ोन में कैसे एनेबल करे डेवलपर आप्शन
सैमसंग फोन में सेटिंग में जाना होगा. सेटिंग में जाने के बाद अबाउट फोन में जाना होगा. अबाउट फोन में जाने के बाद सॉफ्टवेयर इंफॉर्मेशन में जाना होगा. सॉफ्टवेयर इंफॉर्मेशन में जाने के बाद बिल्ड नंबर पर 7 बार क्लिक करना होगा.या तब तक क्लिक करें जब तक डेवलपर मोड ऑन होने का नोटिफिकेशन ना आ जाए. डेवलपर मोड ऑन हुआ कि नहीं. चेक करने के लिए सॉफ्टवेयर इंफॉर्मेशन और अबाउट फोन से बाहर आना होगा. उसके बाद नीचे स्क्रोल डाउन करना होगा. वहां पर डेवलपर मोड दिखेगा.

रियल मी में कैसे एनेबल करे developer option को
रियल मी फोन में सेटिंग में जाना होगा. सेटिंग में जाने के बाद अबआउट फोन में जाना होगा. अबआउट फोन में जाने के बाद बिल्ड नंबर पर क्लिक करना होगा. तब तक क्लिक करना होगा. जब तक डेवलपर मोड ऑन का नोटिफिकेशन ना आ जाए. डेवलपर मोड इनेबल हुआ कि नहीं चेक करने के लिए अबआउट फोन से बाहर निकलना होगा.उसके बाद एडिशनल सेटिंग में जाना होगा. एडिशनल सेटिंग में जाने के बाद स्क्रोल डाउन करना होगा. उसके बाद नीचे डेवलपर मोड दिखेगा