तो अभी हर किसीके पास wifi का कनेक्शन हे.और हर कोई wifi इस्तेमाल करता हे. तो कभी कभी एसा होता है की कोई अपना wifi ka password भूल्जाये. क्यूंकि जब आपके कंप्यूटर या लैपटॉप या फिर मोबाइल कनेक्ट करते हो wifi से तो पासवर्ड रेम्मेम्बेर का आप्शन पैर टिक कर देते है. और इससे क्या होता है की हर वक़्त जब wifi कनेक्ट होता है. तो हमें पासवर्ड देने की जरूरत नहीं पड़ती क्युकी सिस्टम रेमेम्बेर रखता है. और हम अपना पासवर्ड भुल्जाते है.तो अब जब कभी आप अपना पासवर्ड भुल्जाये तो एसे अपना पासवर्ड पता लगासकते है.
सबसे पहले तो wifi आप्शन के नेटवर्क एंड इन्टरनेट सेटिंग पे क्लिक करे जैसा की उपर का पिक्चर में दिखा रहा है.
इसके बाद view your network properties पे क्लिक करे जैसा की उपर पिक्चर में दिखा रहा है.
इसके बाद wifi जो आपका wifi का नाम है. जिससे आपका कंप्यूटर कनेक्ट है. उसपर कनेक्ट करे जैसा की पिक्चर में दिखा रहा है.
इसके बाद wireles properties पे क्लिक करना है.
इसके बाद securityपे क्लिक करे.
इसके बाद show character पे tick करने पैर password शो होजायेगा.
finaly wifi ka password शो होजायेगा जैसा की पिक्चर में दिख रहा है.
अगर और ज्यादा जानकारी चाहिए तो यहाँ क्लिक करे