कंप्यूटर में विडियो कैसे डाउनलोड करे
विडियो कैसे डाउनलोड करे.वैसे से तो आजकल इन्टरनेट बहुत सस्ता है.हर कोई विडियो स्ट्रीमिंग करता है.यानि विडियो ऑनलाइन प्ले करके देखता है.लेकिन कभी कभी इन्टरनेट स्लो होनेके वजह से video डाउनलोड करना परता है.ताकि ऑफलाइन में विडियो देखसके.तो मोबाइल में कई सारे एप्लीकेशन अवेलेबल है.विडियो डाउनलोड करने के लिए.लेकिन कंप्यूटर में थोडा दिक्कत होता है.क्युकी ज्यादातर सॉफ्टवेर paid version ही मिलता है कंप्यूटर के लिए.लेकिन में यहापे जिस सॉफ्टवेयर का बारेमे बताऊंगा ओ बिलकुल फ्री है.इस सॉफ्टवेयर का नाम है savefromnet इस सॉफ्इटवेर से फ्री में विडियो डाउनलोड कर सकते हे. तो इस सॉफ्टवेर को कैसे इनस्टॉल करना है.इसके लिए निचे दिए गए इंस्ट्रक्शन फॉलोकरे.
इन्टरनेट ब्राउज़र के मेनू में क्लीक करे
इस सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने के लिये.अपने internet browser के मेनू में जाकर क्लिक करे.और extension का आप्शन ढूंढे.
extension में जाने के बाद फिर getextension में जाके क्लिक करे.
get extension में जाने के बाद search bar में savefromnet लिखके search करना है.फिर निचे savefromnet सॉफ्टवेयर दिखाई देगा उस सॉफ्टवेयर पे क्लिक करना है.
सॉफ्टवेर ओपन होने के बाद इनस्टॉल में क्लिक करे
तब savefromnet सॉफ्टवेयर ओपन होगा.और इंस्टाल होने के लिए रेडी होजयेगा. फिर इंस्टाल में क्लिक करना है.इसके बाद सॉफ्टवेयर इंस्टाल होजायेगा.सॉफ्टवेयर इंस्टाल होने के बाद कंप्यूटर को restart करना होगा.कंप्यूटर restart होने बाद फिर ओही सेम browser ओपन करना है.जिस browserमें savefromnet इंस्टाल किया है.
अब डाउनलोड का आप्शन दिखेगा
फिर इसके बाद जैसा की पिक्चर में देखसकते है.डाउनलोड का आप्शन आगया है.अब बहुत आसानी से कंप्यूटर और लैपटॉप में विडियो डाउनलोड कर सकते है.
दूसरा सरल उपाय विडियो डाउनलोड करने के लिए
अगरआप ये सॉफ्टवेर इंस्टाल नहीं करना चाहते हे.तो दुसरे तरीकासे आप विडियो डाउनलोड करसकते है.
इसके लिए किसीभी ब्राउज़र में अपने पसंद का विडिओ चलाये.इसके बाद जहापे youtube लिखा हे उसके आगे ss लिखके इंटर दबाये.और इसके बाद विडियो की qwality सेलेक्ट करे.और फिर डाउनलोड पे क्लिक करे और विडियो डाउनलोड होजायेगा.
और जानकारी लिए ये विडियो देखे.https://youtu.be/AGLTkz4DMX0