ऑक्सीजन की कमी क्यों होता है?
ऑक्सीजन की कमी क्यों होता है? और हम इस कमी को कैसे पूरा कर सकते है?अभी जो हालात हे सब जानते हे की ऑक्सीजन की कमी किस तरह से लोगो का मौत का कारन बन रहा हे / तो आज हम जानेंगे की क्यों हो रही हे ऑक्सीजन की कमी और लोग बीमार क्यों हो रहे हे / तो सबसे पहले ये जानते हे की ऑक्सीजन आता कहासे हे / तो ऑक्सीजन पेड़ पौडे से हमें मिलता हे और ये सब जानते है की पेड़ पोदे किस तरह ख़तम हो रहे हे
पेड़ पोधे कट रहेहे कही आग लगे हे
हर साल कही न कही जंगलो में आग लगजाते हे और इसके कारन हम इन्सान ही हे हम खुद भी पेड़ पौदे काटके घर बनाते हे हमारी जरुरत दिन प्रति दिन बढ़ते ही जराहाहे इसका सबसे बड़ा कारन मेसे एक है जनसँख्या का बढ़ना हमारे पास जमीन तो नहीं बढ़ते लेकिन इन्सान दिन प्रति दिन बढ़ रहाहे और हमारी जरुरत भी आगर हमने इसे नहीं रोका तो हमें बहोत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा / एक शोध के मुताबिक पहले हवा में २१%ऑक्सीजन होता था और अभी बताया जा रहाहे सिर्फ १५% ऑक्सीजन ही हवा में मिलता हे
सिलिंडर का ऑक्सीजन कैसा होता है
और जो हम ऑक्सीजन सिलिंडर में देखते हे ओ सिलिंडर में ऑक्सीजन आता कहा से हे ओ ऑक्सीजन किसी फैक्ट्री में नहीं बनता ये ऑक्सीजन भी हमारे बाताबरण के हवा को कॉम्प्रेस करके टंकी में भरके बादमे इस हवासे कुछ प्रोसेस करके ऑक्सीजन को अलग करते हे इससे भी हमारे हवा के ऑक्सीजन कम ही हो रहे हे
हम साँस कैसे लेते है
जब हम सांस लेते हे तो हमारी फेफ्रे में जो हवा जाता उस हवा में से हमारा शरीर को जित्ना अक्सिजन चाहिए उत्ना शरीर लेके बाँकी कार्बन डाइऑक्साइड बाहर फेक्देता हे लेकिन जब हम ये पेहेनते हे तो हमारे फेफ्रो में हवा पूरी तरह नहीं जाता और हमारे शारीर को जितना ऑक्सीजन चाहिए उतना नहीं मिलता हे और तो और हम जब कार्बन डाइऑक्साइड बाहर फेकते हे तब पूरी तरह कार्बन डाइऑक्साइड भी बाहर नही निकल्पाता हे और जब हम फिरसे सांस लेते हे तो हवा कम और कार्बन डाइऑक्साइड ज्यादा अन्दर जाता हे/ तो अब समझते हे पहले हवा में ऑक्सीजन का मात्रा कम हे और दूसरा हम ये पहनते हे तो हमारा शारीर में ऑक्सीजन कम होगा ही जब ऑक्सीजन कम होगा तो हम और ज्यादा बीमार होंगे / तो इससे कैसे बचे क्या करे
तो हमें इससे बचने के लिए पेड़ पौदे लगाने होंगे और पेड़ पौदे में भी जो ऑक्सीजन ज्यादा दे वैसा पेड़ और पौदा लगाना चाहिए तो आइये जानते हे पेड़ और पौदे के बारेमे जैसा पिक्चर में देखसकते हे पीपल,बरगद,और निम्स का पेड़ ईन पेड़ में पीपल का पेड़ रात को ऑक्सीजन नहीं लेता कार्बन डाइऑक्साइड लेता हे और दूसरा पेड़ दिन में ऑक्सीजन देता हे तो रातको ऑक्सीजन लेता हे तो ले देकर बराबर और निम् और बरगद का पेड़ हवा को सफाई करता हे तो इसीलिए ज्यादा से ज्यादा इन पेड़ो को लगाये
और पिक्चर में जो पौधे हे ये पौधा को आप गमला में लगा सकते हे ये पौधा हम में मोह्जुद बिसालू टॉक्सिक का नस्ट करता हे औ हमें अच्छा हवा देता हे इसका नाम snake plant ,money plant,और peacelily हे इसे अछि तरह समझने के लिए गूगल कर सकते हे